Beginners know that what is iot explain in hindi ( Internet Of Things )

Internet of Things in hindi

IOT in hindi

IOT का Full Form "Internet of Things" है.

Internet of things ने Daily Life को बहुत ही आसान एवं Comforting बना दिया है। IoT ने हमारे लिये modern technology एवं Devices का उपयोग करके और भी अधिक easy बना दिया हैं।

इन दिनों हम देखते है शॉपिंग मॉल में हमारी entry और exit करते वक्त doors स्वतः खुलते है एवं बंद हो जाते है। इसी प्रकार वातानुकूलित रूम की AC का Automatic ऑन-ऑफ होना, कार की दरवाजों का स्वतः open होना, यह सबकुछ ही हमारे लिये किसी Surprise की तरह होता है।

इसी Amazing technology को IOT (internet of things) के नाम से जाना जाता है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स Science का वह Technology है, जिसके माध्यम से कई Technology and equipment को Internet के माध्यम से आपस में connect किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी में Internet sensor द्वारा डिवाइस को आपस में connect किया जाता हैं।


what is iot in hindi



What is IOT in hindi

इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है

Internet Of Things को Short में “IoT” कहते है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उन Devices का एक समूह है जो इंटरनेट से Connected होते हैं। IoT, Devices में wireless senser, software, actuators & computer devices शामिल होते हैं। वे एक विशेष वस्तु से Connected होते हैं जो Internet के माध्यम से डाटा का ट्रान्सफर करते है।

आज Technology के नये दौर में, IoT devices का इस्तेमाल हर दिन हमारे Daily जीवन मे किया जा रहा है। जैसे Smartphone, TV, Lights, AC, Doors, Cars आदि IoT sensor के द्वारा use करते हैं।

Amazon Echo, Ring Doorbell और Nest Thermostat ये सब इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) का एक Part हैं। लेकिन यह सिर्फ IoT उपभोक्ता products तक ही सीमित नहीं है बल्कि IoT, Tech therapy जैसे क्षेत्र से लेकर agro Industry और दूसरे बड़े क्षेत्रों में use हो रहा है।

Gartner के अनुसार 2021 में, इंटरनेट ऑफ थिंग्स को बनाने में 25 बिलियन तक equipment का निर्माण हो सकते हैं और 2023 तक, इसकी संख्या Three times तक हो सकती हैं।

Example -

आपकी Car में IoT सिस्टम द्वारा आगे आने वाले रास्ते मे Traffic की पहचान करता है और self drive रूप से व्यक्ति को Message भेजता है, जिससे आप अपना Time बचा सकते हैं। स्मार्ट Microwave, जो स्वचालित रूप से सही समय पर भोजन को Cook करती हैं, सेल्फ-ड्राइविंग कार, जिनके Complex सेंसर द्वारा उनके रास्ते में objects का पता लगाते हैं, पहनने योग्य फिटनेस devices जो आपकी Heart rate को मापते हैं और Number of steps that day , फिर इन सबकी जानकारी का Use करके एक exercise plans के बारे मे Suggestion भी देता है। ये सब sensor की मदद से Possible हो पाता हैं।


How IoT Works

IoT काम कैसे करता है?

इंटरनेट ऑफ थिंग्स को आधुनिक टेक्नोलॉजी द्वारा Advanced बनाया जाता हैं।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स को use के लिये computer और internet की सामान्य जानकारी होना Required है, क्योंकि यह एक Networking technology है। कोई भी व्यक्ति इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) की सहायता से अपने Home appliances को इंटरनेट की Help से एक साथ कनेक्ट कर सकते है जिससे आप उन सब Devices को कही से भी Control कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल तब भी कर सकते है जब आपके mobile और devices के IP Address एक साथ उपकरण Connected हुए हों।

IoT को इस्तेमाल करने के लिये Devices को Wi-Fi या Bluetooth के माध्यम से आपस में Connect किया जाता है। अब इन Devices के बीच Wireless technology के माध्यम से डाटा अथवा instructions का आदान-प्रदान होता है। machine Technique अथवा कम्प्युटर प्रोग्रामिंग की मदद से इस तकनीकी को Fully automatic भी किया जा सकता है, इसके लिये इसमे सेंसर का use किया जाता है।

Example -

हम अपने घर में computer पर काम कर रहे है और किसी Emergency situation के कारण हमको बाहर जाना पड़ा, और और हम अपना कंप्यूटर off करना भुल जाते हैं। अपने घर से निकलने के कुछ समय बाद suddenly हमें याद आता है कि हम अपना कम्प्युटर off करना भुल गये है। इस परिस्थिती में इंटरनेट ऑफ थिंग्स हमारे लिये एक उपयोगी तकनीक Proved हो सकती हैं। इंटरनेट ऑफ थिंग्स के माध्यम से हम wherever मौजुद हो वहीं से अपने कम्प्युटर को shut down कर सकते हैं।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स Technique का आपातकालीन परिस्थितीयों में विशेष Contribution है। यदि किसी Patient को हॉस्पिटल में लाईफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा जाता है, और यदि अचानक patient की स्थिती बिगडने लगे तब इन परिस्थितीयों में मरीज की महत्वपूर्ण symptoms को मॉनिटर करके किसी भी आपातकाल की Information तुरंत डॉक्टर तक पहुंचा देता हैं।


Read Also

Post a Comment

0 Comments