What is shift micro operation in hindi

Explain shift micro operation in hindi


What is shift micro operation

Shift micro operation का use data के serial transfer के लिए किया जाता है तथा इनका Use Other data processing के लिए भी किया जाता है.

इसमें एक resister के content left या right shift किए जा सकते हैं . जब इसी समय bits को Shift किया जाता है तब पहले Flip Flop को serial input से इसकी binary information मिलती है.

shift left operation के duration में serial input सबसे right position में एक बिट ट्रांसफर करता है तथा shift right operation के दौरान सीरियल इनपुट left position में एक Bit को transfer करता है इंफोर्मेशन सीरियल इनपुट के द्वारा transfer की जाती है जो shift का प्रकार डिसाइड करते हैं


Types of Shift micro operation

Basically shift micro operation के तीन type होते है

  • Logical shift
  • The Circular Shift
  • Arithmetic shift operation

Logical shift

एक logical Shift वह है जो सीरियल इनपुट के माध्यम से zero (0) को transfer करती है

Logical shift left के लिए shl Symbol यूज किया जाता है

इसे हम नीचे दिए गए Example द्वारा easily समझ सकते हैं

R1 ⬅️ shl R1

यह एक micro operation हैं जो रजिस्टर R1 के कंटेंट को left side 1 bit shift करता है

logical shift right के लिए shr Symbol का यूज़ किया जाता है

इसे हम नीचे दिए गए Example द्वारा easily समझ सकते हैं

R1 ⬅️ shr R1

यह micro operation है जो रजिस्टर R1 के कंटेंट को right side 1 bit Shift को deside करता है Arrow के दोनों साइड Resister Symbol equal होना चाहिए

एक logical shift के दौरान Bit सीरियल इनपुट के माध्यम से End position में transfer bit को zero (0) माना जाता है


The Circular Shift

इसको rotate operation के नाम से भी जाना जाता है

यह इंफॉर्मेशन के loss के बिना two ends के around , register के bit को circulate करता है शिफ्ट रजिस्टर के सीरियल इनपुट को Shift Resister के Serial output से Connect करके यह बनाया जाता है

Circular shift left के लिए चिन्ह cil का यूज किया जाता है

इसे हम नीचे दिए गए Example द्वारा easily समझ सकते हैं

R1 ⬅️ cil R1

यहां रजिस्टर R1 के content को 1 bit left Circular shift किया जा रहा है

Circular shift right के लिए चिन्ह cir का यूज किया जाता है

इसे हम नीचे दिए गए Example द्वारा easily समझ सकते हैं

R1 ⬅️ cir R1

यहां रजिस्टर R1 के content को 1 bit right Circular shift किया जा रहा है


Arithmetic shift operation

यह एक micro operation है जो कि एक signal binary number को left या right शिफ्ट करता है

एक अर्थमेटिक शिफ्ट लेफ्ट ऑपरेशन में एक signed binary number को 2 से multiply (गुणा) किया जाता है.

जबकि अर्थमेटिक शिफ्ट राइट ऑपरेशन में signed binary number को 2 से divide (भाग) कर दिया जाता है.

इसमें arithmetic shifts sign bit को change नहीं करना चाहिए ।



Post a Comment

3 Comments

  1. Your article is unique and exact answer.
    You are first person who has provide article for shift micro operation in hindi.
    Thank you engineerscreator

    ReplyDelete
  2. Dhnyewad yrr
    Bhot help mili h ess se🙂

    ReplyDelete