Explain what is network in Hindi

What is Network - Full Information (नेटवर्क क्या होता हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में)

कोई भी जीव अपनी बात एक-दूसरे से शेयर करने के लिए आवाज का सहारा लेते हैं। आवाज एक प्रकार से माध्यम होती है। ठीक इसी प्रकार कम्प्युटर भी दूसरे कम्प्युटर से अपनी बात साझा करने के लिए एक प्रकार का माध्यम इस्तेमाल करते हैं। जिसे नेटवर्क कहा जाता हैं।

What is network in hindi

नेटवर्क क्या हैं – What is Network in Hindi?

जब एक से अधिक कम्प्युटर आपस में किसी माध्यम (wire, wireless) के जरिये एक-दूसरे से जुड कर एक-दूसरे से संचार, डाटा आदान-प्रदान, संसाधन इत्यादि कार्य शेयर करते हैं, तो इसे नेटवर्क कहते हैं।

Computer network में एक साथ सैंकडों, हजारों computers आपस में connect रहते हैं। जब किसी नेटवर्क से किसी डिवाईस को connect किया जाता है तो इसे Networking करना कहते हैं। नेटवर्क से जुडे हुए प्रत्येक Device या Computer को Node (नोड) कहते हैं। और जो कम्प्युटर नेटवर्क के लिए संसाधन (Resources) मुहैया करते हैं उसे Server कहते हैं।

नोड्स यानि आपके कम्प्युटर को Network से जुडने के लिए एक माध्यम की जरूरत पडती हैं। और इन माध्यमों में cable, optical fiber cable, Wi-Fi, Bluetooth, satellite, infrared, आदि शामिल होते हैं। तथा नेटवर्क devices का भी इस्तेमाल किया जाता हैं।

Network का सबसे बढिया और वास्तविक जीवन से जुड़ा समझने लायक उदाहरण Internet हैं। यह दुनिया का सबसे व्यापक और वृह्द कम्प्युटर नेटवर्क हैं। जिसके माध्यम से आप इस Article को भी पढ पा रहे है।

एक कम्प्युटर नेटवर्क computer, server, mainframe computer, smartphone, telephone, printers तथा अन्य नेटवर्क डिवाईस (Hub, Modem, Switches, Bridges) इत्यादि का समूह होता हैं। नेटवर्किंग के दौरान संसाधनों (resources) का आदान-प्रदान होता हैं और इस प्रक्रिया को Resource Sharing कहा जाता हैं।

दुनिया का पहला कम्प्युटर नेटवर्क का नाम और कब बना?

दुनिया का सबसे पहला Computer Network 1960 के बीच ARPANET नाम से विकसित किया गया था। ARPANET पर पहला मैसेज 29 अक्टुबर, 1969 को Send किया गया था। ARPANET को इंटरनेट का पूर्वज कहा जाता हैं।

कम्प्युटर नेटवर्क के विभिन्न प्रकार (Types of Computer Network)

मुख्य रूप से कंप्यूटर नेटवर्क को तीन भागों में बाटा गया है

  1. LAN
  2. MAN
  3. WAN

परंतु एक नेटवर्क में कई Element होते हैं। और प्रत्येक नेटवर्क की एक अलग कार्यक्षमता होती है। इसलिए नेटवर्क के कुछ अन्य प्रकार भी होते हैं।

  1. PAN
  2. HAN
  3. CAN

नेटवर्क का इतिहास (History of Network)

1960 के दशक के दौरान Pal barren एवं Donald Davis नें दो कम्प्युटरों के बीच जानकारी साझा करने के उद्देश्य से Packet Switching की ओर कार्य प्रारंभ किया। और 1965 में इलेक्ट्रॉनिक Telephone Switch लॉच किया गया। जिसका प्रयोग कम्प्युटर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता था।

1969 में ARPANET (Advance Research Project Agency Network) के पहले चार Nodes मुख्य universities के बीच 50kbit/s सर्किट के उपयोग से जुड़ चुके थे। इस तरह अर्पानेट के बढते शोध तथा विकास ने सबसे मजबूत Network अर्थात internet का निर्माण किया।

1976 में ARCNET टोकन-पार्सिंग नेटवर्क बनाया गया। जिसे Devices को शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। Ethernet के विषय में 1973 में शोध किया गया तथा जुलाई 1976 में Robot Metcalf तथा David Boggs ने अपने पेपर ईथरनेट (Distributed Packet Switching for Local Computer Network) को प्रकाशित कर इस नेटवर्क के सिद्धांत के बारे में बताया।

इंटरनेट के बढते development के कारण सन 1995 में ईथरनेट की Transmission गति 10Mbit/s से बढकर 100Mbit/s हो गई थी। तथा 1998 में यह बढकर एक Gigabyte हो चुकी थी। वर्तमान समय में Ethernet को LAN के नाम से भी जाना जाता हैं।

Post a Comment

0 Comments