Explain transmission media in Hindi

Transmission media in hindi

transmission media इंफॉर्मेशन को sender से receiver तक पहुचाने का एक way होता है.

What is transmission media in hindi

Types of transmission media

Transmission media दो प्रकार का होता है

  1. wired or guided media
  2. wireless or unguided media

Wired media

वह transmission media जिसमे 2 devices के बीच physical method , example - cable या wire के द्वारा connection होता है उसे wired transmission media कहते है. Wired transmission media को guided media भी कहते है.

Types of wired media

Wired transmission media निम्नलिखित प्रकार के होते है

  1. coaxial cable
  2. fiber-optic cable
  3. twisted pair

coaxial cable in Hindi

Coaxial cable में एक insulator की खोखली tube होती है. तथा दूसरा insulator, खोखली tube के अंदर उसकी axis पर समाक्ष रूप से placed किया जाता है. इन wires के बीच परावैधुत ठोस या गैसीय होता है

Open wire line में 100MHz फ्रीक्वेंसी से अधिक फ्रीक्वेंसी पर विकिरण(radiation) द्वारा energy loss को end करने के लिए coaxial cable में आंतरिक चालक को बाहरी cylindrical खोखले insulator से घेरा जाता है.

coaxial का main लाभ यह है कि magnetic तथा electric field बाहरी insulator के अंदर ही बने रहते है तथा मुक्त स्पेस में leak नही हो पाते हैं जिसके कारण विकीरण पूर्ण रूप से destroy हो जाता है. इसके अतिरिक्त बाहरी चालक Outer electric magnetic signal से भी effective electromagnatic shielding उत्पन्न करता है.

coaxial cables को 1 GHz तक की area के लिए use में लाया जाता है but 1GHz से उपर की frequency में ये useful नही रहते है.

Coaxial cable अधिक costly होते हैं. इनमे सिग्नल आवृत्ति के साथ परावैधुत हानि भी increase जाती है. तथा 1GHz पर loss बहुत अधिक हो जाती है. जिससे इनको use करना उपयुक्त नही रहता है.

दो प्रकार की coaxial cable सामान्यतया use की जाती है.

  • 50 Ohm cable : digital transmission के लिए प्रयोग की जाती है.
  • 75 ohm cable : analog transmission के लिए प्रयोग की जाती है.

fiber-optic cable in hindi

Fiber optic cable glass or plastic की बनी होती है जिन्हें optical fibreकहते हैं. ये cables, data  को एक स्थान से दुसरे स्थान पर light के माध्यम से ले जाती है.

जब एक light rays किसी पारदर्शी छड के एक सिरे से एक निश्चित दिशा में enter करता है तो light rays का छड की सतहों पर अनेक बार पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है तथा light rays छड के अन्दर ही बना रहता है.

इस प्रकार अनेक बार पूर्ण परावर्तित होता हुआ light ray जब छड के दुसरे सिरे से बाहर निकलता है तो light की speed का loss नही होता है. इस प्रकार की छड को fibere कहते है.


Twisted pair in hindi

Twisted pair cable एक copper wire होती है जिसमें दो विधुतरोधी wires को एक दुसरे के मध्य twist कर बनाया जाता है. Twist कर बनाये जाने से दोनों wires के signals में कोई रुकावट नही आती.

Twisted pair cable पुरानी टेलीफोन लाइन्स में use की जाती है.


Wireless media

वह transmission media जिसमें किसी physical contact की requirement नही होती है अर्थात जिसमें कम्युनिकेशन बिना वायर्स के होता है wireless transmission media कहलाता है.

Wireless transmission media को unguided media भी कहते है.

Types of wireless media

Wireless media निम्नलिखित प्रकार के होते है

  1. Radio waves
  2. microwaves
  3. infrared waves

Radio waves

Radio waves की आवृत्ति 3KHz से 1GHz तक होती है. इन्हें easily से स्थापित किया जा सकता है तथा इनका एटेनुऐशन भी high होता है.

Radio waves ज्यादातर omnidirectional होती है. जब एक antenna radio waves को transmit करता है तो ये सभी दिशाओं में फैल जाते है.

Radio waves का प्रयोग टेलीविज़न, मोबाइल तथा radio के communication में होता है.

इनमे एक radio tuner होता है जो कि radio waves को receive करता है तथा स्पीकर में इन waves को mechanical vibration में change कर देता है जिससे हमें स्पीकर से आवाज़ सुनाई देती है.


Microwaves

Microwaves में डाटा का ट्रांसमिशन electromagnetic waves द्वारा किया जाता है जिसकी wavelength को CM में मापा जाता है.

इनकी आवृत्ति 1GHz से भी high होती है एवं ये अनेक प्रकार के transmit से निर्मित होती है. microwaves का use, खाना पकाने तथा mobile phone आदि में किया जाता है तथा wi-fi में इसका use किया जाता है.


Infrared waves

Infrared waves एक विशेष तरंगदैर्ध्य का electromagnetic विकीरण होता है जिन्हें हम infrared कहते हैं. इन waves को मनुष्य देख नहीं सकता है परन्तु skin में heat के रूप में महसूस कर सकता है.

इनका उपयोग TV रिमोट कण्ट्रोल, wireless LAN, CCTV एवं missile guidance system आदि में किया जाता है.

सन् 1800 में सर्वप्रथम सर William Herschel ने infrared को develop किया था.


Post a Comment

0 Comments