How many types of networking devices in hindi

what is networking devices in hindi

Network को extend करने के लिए use की जाने वाली devices को networking devices कहते हैं.

What is networking devices in hindi


networking devices वे equipment होते है जिनके द्वारा दो या multiple computer या electronic devices को आपस में connect किया जाता है. जिससे कि वे आपस में data share कर सकें तथा communication कर सकें.

Network device को ही Internetworking Device या Connecting Device भी कहते हैं।


इन्हें भी पढ़ें


types of networking devices in hindi

Networking Devices निम्नलिखित दिए गए हैं

  • Repeater
  • Hub
  • Switch
  • Bridge
  • Router

what is repeater in networking in hindi

Repeater एक networking device है जो कि data signal को accept करता है और उस data signal को regenerate तथा replicate करके आगे transmit कर देता है.

Repeater एक Electronic Device है जो OSI Model की Physical Layer पर work करता हैं |

Repeater का उपयोग transmission बढ़ाने के लिए किया जाता है ताकि signal, long distance को cover कर सके| मतलब Repeater का इस्तेमाल Signals को Weak होने से पहले Regenerate करने के लिए किया जाता हैं जिससे long distance में transmission Successfully हो जाता है।


what is hub in networking in hindi

hub एक networking device है जिसका use बहुत सारें computers या networking device को एक साथ connect करने के लिए किया जाता है.

Hub एक networking device है यह OSI Model की Physical Layer पर work करता है

Types of hub

hub के दो प्रकार का होता है:-

  1. passive hub
  2. active hub

what is switch in networking in hindi

switch एक networking device है जो कि network devices and network segments को आपस में connect करती है. इसे multiport bridge भी कहा जाता है. क्योंकि इसकी working bridge के समान ही होती है.

Switch OSI Model की Data Link Layer और Network Layer पर work करता हैं

यह star topology में काम आती है. Switch एक Full Duplex Device हैं जिसमे Host एक साथ Data को transmit और Receive कर सकता है|

इसमें डेटा frames के form में जाता है तथा यह भी bridge की तरह डेटा फ़िल्टरिंग करता है.

types of switches in networking in hindi

Switch के मुख्यतया दो प्रकार होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं

  1. Unmanaged Switches
  2. Managed Switches

what is bridge in networking in hindi

Bridge, OSI model के second layer (data link layer) पर work करता है. इसमें डेटा frames के रूप में जाता है.

यह एक networking device है जो कि network segments को आपस में जोड़ता है. तथा डेटा फ़िल्टरिंग का कार्य भी करता है.

bridges का उपयोग data signals और ट्रैफिक को maintain करते हुए नेटवर्क को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

bridge में केवल दो पोर्ट (port) होते हैं एक incoming (आने वाला) एवं दूसरा outgoing (जाने वाला).

bridge डेटा को भेजने से पहले destination एड्रेस को check करता है. यदि bridge को डेस्टिनेशन एड्रेस मिल जाता है तो वह data को भेजता है अन्यथा वह डेटा को transmit नहीं करेगा.

types of bridges in networking in hindi

Networking मे bridge तीन प्रकार के होते है।

  1. Transparent Bridge
  2. Translational Bridge
  3. Source route Bridge.

what is router in networking in hindi

यह OSI model के third layer (network layer) में work करता है.

router एक inter networking device है जो कि 2 या multiple network को आपस में connect करती है.

router में एक ऐसा सॉफ्टवेर होता है जिसकी मदद से data एक network से दूसरे नेटवर्क में भेजा जाता है.

router, नेटवर्क एड्रेस को store करने तथा data packets को सही port पर भेजने के लिए route tables बनाता है.

router में mac address के स्थान पर IP address का use किया जाता है it means, mac address के basis पर router data को आगे transmit करता है.

types of router in networking in Hindi

  1. Wired router
  2. Wireless router.
  3. Core router and edge router.
  4. Virtual router.

Post a Comment

1 Comments