How many types of data warehouse in hindi

what is data warehousing in Hindi

Data को servers के group या computer पर store करना data warehousing कहलाता है.

What is data warehousing in hindi

  • data warehousing several types के sources से data को collect और manage करने की एक process है.
  • एक data warehouse एक प्रकार का Data management system है जिसे Business intelligence (BI) को support करने के लिए design किया गया है.
  • data warehouse कई प्रकार के resources से प्राप्त Information को एक स्थान में collect करता है जिसे repository कहते है।
  • data warehouse का यूज generally अलग-अलग sources से business data को collect और analyze करने के लिए किया जाता है।”
  • data warehousing, Data को एक स्थान में store करने का medium होता है।data warehousing में डेटा को store or collect करने के लिए कई प्रकार के hardware का इस्तेमाल किया जाता है ।
  • data warehousing में सारी information एक ही schema में store की जाती है। एक बार collect हुआ DATA Long Time तक store रहता है और वह Long Time तक access किया जा सकता है।

data warehouse types in Hindi

data warehouse के तीन main types होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:

  1. Enterprise data warehouse (EDW)
  2. Operational Data store (ODS)
  3. Data Mart

Enterprise data warehouse (EDW)

Enterprise data warehouse एक centralized warehouse होता है. यह decision support service provide करता है.

EDW data को organize और represent करने के लिए एक unified approach provide करता है. यह data को subject के bases पर classify करने की सुविधा भी प्रदान करता है.

operational data store (ODS)

Operational Data store एक data store होता है और इसका use decision support system (DSS) के optional में किया जाता है..

ODS में, real time में data refresh होता है. इसलिए इसका use regular works के लिए किया जाता है जैसे:- employees के record को store करना.

Data Mart

Data Mart data warehouse का एक subset है. इसे business के एक special task के लिए design किया गया है जैसे कि – sales, finance आदि.

स्वतंत्र data mart में, data को सीधे sources से collect किया जाता है.

Data Mart types

Data mart के तीन प्रकार होते हैं :

  1. Dependent Data mart
  2. Independent Data mart
  3. Hybrid Data mart

features of data warehouse in Hindi

data warehouse की निम्नलिखित Characteristics होती है

  • Subject oriented : data warehouse का use किसी एक special subject को analyze करने के लिए किया जाता है अर्थात यह particular subject पर based होता है।
  • Integrated : data warehouse बहुत सारे Data के sources से डेटा को Integrates करता है।
  • Time variant : इसमें नए (new) एवं historical Data को रखा जाता है। किसी भी time का डेटा data warehouse में रखा जा सकता है।
  • Non-volatile : एक बार जब डाटा data warehouse में store कर दिया जाता है तो उस data को change नही किया जा सकता है मतलब historical data को change नही जा सकता है।
the data warehouse toolkit

advantage of data warehouse

data warehouse के Advantage निम्न हैं

  • यह Business Intelligence (BI) को Extend कर देता है क्योंकि, इसमें very high quantity में data होता है जिसके कारण business में decision making करना easy हो जाता है.
  • यह time की saving करता है. इसमें users बिना IT support के data को बहुत तेजी से access कर सकते है जिसके कारण time and money दोनों की बचत होती है.
  • यह data की दक्षता (quality) एवं consistency को Increase कर देता है. data warehouse बहुत सारे sources से डाटा को एक consistent format में change करता है. Consistency होने से data accurate रहता है और इसकी quality बेहतर होती है.
  • यह high RoI (Return on Investment) generate करता है.
  • यह decision-making को बेहतर बनाता है. क्योंकि इसके पास high quality data होता है.

Also read :

Post a Comment

0 Comments