What is characteristics of iot and components of IOT ecosystems in Hindi

IoT के लक्षण (Characteristics Of IoT In Hindi)

IOT Characteristics in hindi

Sensors :

सेंसर अपने आस-पास के environment से data एकत्रित करता है और इस एकत्रित data को normal तापमान की निगरानी से लेकर complex वीडियो भी provide करता है। एक उपकरण में कई सेंसर लगे हो सकते हैं। जैसे- GPS, Camera, Microphone, Temperature सेंसर आदि होते हैं।

Connectivity :

कनेक्टिविटी ट्रांसपोर्ट माध्यम का use करके, एकत्रित data को cloud पर भेजा जाता है। इसलिए sensor संचार के difference माध्यमों, जैसे कि Wi-Fi, Setellite Network, Bluetooth, Wide Area Network आदि द्वारा क्लाउड से connected होते हैं।

Dynamic Nature

IoT की एक characteristics यह है कि इसका nature dynamic होता है. IoT में data या Information को इस प्रकार collect और convert किया जाता है जिससे कि business के decisions को लिया जा सके.अर्थात इसकी stats Changeable रहनी चाहिए.

Example के लिए – IoT sensors को अगर किसी place का temperature (तापमान) meazor करना है तो उस place (location) और weather conditions के basis पर change होना पड़ेगा. (mumbai में अलग temperature होगा और Delhi में अलग)

Security

IoT की एक main characteristics इसकी security है. IoT devices में बहुत सारें security threats होते है. इन threats से बचना बहुत ही necessary होता है.

IOT में sensitive information को Transfer किया जाता है. इस data को hackers या attackers के द्वारा manipulate और stoled किया जा सकता है. IoT system को design करने के time हमें security उपाय करने चहिये जैसे कि – VPN का use करना, firewall को install करन ा इत्यादि.

Communication (कम्युनिकेशन)

Devices एक दूसरे से communicate करने के लिए connected होते हैं. Communication Long distance और sort distance का हो सकता है. Example के लिए – Wi-Fi और LPWA (lower power, wide area) network etc.

Data processing :

Data processing में एकत्रित डाटा cloud पर जाता है, सॉफ्टवेयर takeover किये डाटा की प्रोसेसिंग करता है। यह बहुत simple वस्तुओं से लेकर कुछ भी हो सकता है, जैसे devices पर temperature reading की जांच करना या very difficult वस्तुओं की पहचान करना इत्यादि।

User interface :

डिवाइस की users interface पर जानकारी को end user के लिए collect की गई होती है। इसको alarm, text, email, message के जरिए Inform किया जा सकता है। यदि दो डिवाइस आपस में connect हैं तो Actuators का इस्तेमाल किया जाता है।

Components of IoT ecosystems

6 Types of IOT Ecosystems

  1. Sensing and embedding components
  2. Connectivity Layer
  3. Analytics Layer
  4. Data Management Layer
  5. Edge IT
  6. End Components

Also Read Thease

Post a Comment

0 Comments