What is distributed file system in hindi

What is distributed file system in hindi


What is Distributed File System in Hindi

Distributed File System (DFS) Client / server Architecture में आधारित Files को store करने और Access करने की एक Process है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, “एक Distributed File System , Client-server पर आधारित application है जो clients को server पर store हुए data को access और process करने की अनुमति देता है.”

जब कोई user server पर किसी file को access करता है, तो server user को file की एक copy send कर देता है, data के Process होने तक यह file user के computer पर cache हो जाती है और उसके बाद वह वापस server पर आ जाती है.

एक ऑपरेटिंग सिस्टम, hierarchical file management system में फाइल को व्यवस्थित करता है, इसी प्रकार distributed system Files को trace करने के लिए एक uniform naming convention और एक mapping scheme का use करता है.

जब भी कभी Client की device server से file को retrieve करती है तो यह file एक normal file की तरह ही दिखाई देती है, और इस file में user उसी तरह कार्य कर सकता है जैसे कि वह computer पर ही Store की गयी हो। जब user file के साथ काम करना समाप्त कर लेता है, तो इसे server पर वापस return कर दिया जाता है.

Distributed File System का Advantage यह है कि हम इससे easily से documents को बहुत सारें clients को distribute कर सकते हैं और ये centralized file system provide करती है जिससे client device को files को store करने के लिए अपने resources को use करने की जरूरत नही पड़ती.

चूँकि At a Time एक से ज्यादा client Data को access कर सकते है इसलिए Server को ऐसे mechanism की requirement होती है जिससे कि user को हमेशा data का current version प्राप्त हो और data में कोई conflicts ना हो. इस प्रकार की conditions से बचने के लिए Distributed File System, file या database replication का use करता है.

Examples of Distributed File System in Hindi

Distributed File System के examples : Sun Microsystems’ Network File System (NFS), Hadoop, Novell NetWare, Microsoft का Distributed File System, and IBM/Transarc’s DFS etc.


Advantage of Distributed File System in Hindi

  • इसमें हम बहुत सारें users के साथ file share कर सकते हैं.
  • यह secure होता है.
  • Distributed File System, database replication का use करता है जिस reason से इसमें fault tolerance को receive किया जा सकता है.
  • Distributed File System में file availability, access time और network efficiency Best होती है.
  • यह scalability और interoperability को increase करता है.

Must Read :

Post a Comment

0 Comments