explain what is swapping in hindi

Explain Swapping in hindi

What is swapping in hindi

What is Swapping in hindi

swapping एक memory management technique है, यह एक ऐसी technique है जिसमे process को main memory से remove किया जाता है तथा उसे secondary memory में store किया जाता है.

इसका प्रयोग main memory utilization को efficient बनाने में किया जाता है.

secondary memory में वह place जहाँ swapped out process स्टोर रहती है उस place को swap space कहते है.

Unitasking operating system में केवल एक प्रोसेस, memory के user program area को occupy करता है और तब तक memory में रहता है जब तक कि process पूरा नही हो जाता.

multitasking operating system में एक ऐसी situation उत्पन्न होती है जब सभी active processes, main memory में store or waiting नही हो सकते तब एक process को main memory से swap out किया जाता है जिससे कि दूसरे process उसमें आ सकें.


Goals of Swapping in hindi

इसका उद्देश्य Hard Disk में store data को access करने तथा इसे RAM में लाने के लिए किया जाता है जिससे कि application इसका use कर सकें.

याद रखने वाली बात यह है कि swapping का use केवल तभी किया जाता है जब data, RAM में available ना हों.

Related topics:

Post a Comment

0 Comments