How many types of array and Explain what is array in hindi

what is array in hindi

array एक non-primitive तथा linear data structure है जो कि एक समान डेटा items का Group होता है, इसका मतलब यह सिर्फ एक ही प्रकार के DATA को ही STORE करेगा ( या तो यह सिर्फ सभी integer Data को Store करेगा या फिर सभी floating point को )।

What is array in data structure in hindi


Array Data Structure का प्रयोग DATA OBJECTS के समूह को COLLECT करने के लिये किया जाता है।

Array एक static Data Structure है It means हम only compile time में ही Memory को allocate कर सकते है और इसे run-time में Change नही सकते है।”


operations of array

Traverse

Insertion

Deletion

Search

Update


Types of array in hindi:-

Arrays निम्नलिखित 3 प्रकार का होता है:-

  • One dimensional arrays.
  • Two dimensional arrays.
  • Multi dimensional arrays.

One dimensional array (1-D Array) :-

ऐसा arrays जिसमे सिर्फ एक सबस्क्रिप्ट होती है, उसे one dimensional arrays कहते है। इसका उपयोग linear रूप में Data को Store करने के लिए किया जाता है।

Two dimensional array (2-D Array) : -

ऐसा arrays जिसमें दो सबस्क्रिप्ट होती है, उसे Two dimensional array कहते है। two dimensional arrays को table तथा matrix भी कहा जाता है।

Multi dimensional array (M-D Array) :–

ऐसा arrays जिसमें दो से ज्यादा सबस्क्रिप्ट होती है, वह Multi-dimensional arrays कहलाता है।


Advantage of array in hindi

Array के advantage निम्नलिखित होते है


1:- Array को Easily implement किया जा सकता है।

2:- एक ही प्रकार के विभिन्न Data items को केवल एक नाम के द्वारा Represent किया जा सकता है।

3:- array एक ही समय में अनेक Data items को store कर सकता है।

4:- 2D arrays का Use matrices को Represent करने के लिए किया जाता है।


Disadvantage of array in hindi

arrays के Disadvantage निम्नलिखित है

1:- Array के द्वारा Memory का waste होता है।

2:- Array एक static Data Structure है जिसके कारण इसका size पहले से ही define होता है।

3:- Array में एक element को insert तथा delete करने के लिए पूरे array को traverse करना पड़ता है।



Post a Comment

0 Comments